Local Vocal Official

December 15, 2025 4:51 pm

राहत की बड़ी सांस, हॉस्पिटल में व्यवस्था दुरुस्त करने बनाया गया Remdesivir दुर्ग हेल्पलाइन सेंटर।

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]

वैरिफ़िएड स्टैम्प के टीम से बात चित में पता चला की असल में हॉस्पिटल्स में व्यवस्था दुरुस्त करने बनाया गया Remdesivir – दुर्ग हेल्पलाइन सेंटर, और इस हेल्प लाइन न. को लिक कर वायरल किया गया है , किन्तु यह आम लोगो के कॉल या मैसेजेस के लिए नहीं है।

साथ ही यह भी बताया की आम लोगो को इंजेक्शन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं, डॉ और अस्पताल को जरुरत के हिसाब से इंजेक्शंस मुहैया करवाया गया है, साथ ही कही भी इस व्यवस्था को सुचारु रूप से चलने नोडल अधिकारी भी पदस्थ किये गए है कोई भी समस्या या शिकायत होने पर उन्हें कॉल किया जा सकता है।

Local Vocal की आप लोगो से अपील की हौसला बनाये रखे , जीत पक्की है। अनावश्यक किसी भी तरह के मेस्सगेस जो वेरिफ़िएड न हो उन्हें शेयर न करे।

नंबर को वेरीफाई करवाने हेतु लोकल वोकल टीम के 7974091007 नंबर पर भेजकर कन्फर्मेशन लेवे उसके बाद ही शेयर करे,
अजय रात्रे , मनीष जायसवाल की इस युवा पहल को वार्ता 24 का नमन।

Read More