Local Vocal Official

October 28, 2025 7:12 pm


News

Inifd Bhilai के नए HI TECH कैंपस का उद्धघाटन



INIFD Bhilai की रीलॉन्चिंग नेहरू नगर मेँ 10 अप्रैल को हुआ, इस मौके पर INIFD के CEO अनिल खोसला सर विशिष्ट अतिथि के रूप में चंडीगढ़ से आए थे |

INIFD Bhilai अपने अकादमिक अंतराष्ट्रीय स्तर के टाईअप्स के लिए फैशन और इंटीरियर डिज़ाइन के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। इन टाइअप के श्रेणी में लंदन फैशन वीक, न्यूयॉर्क फैशन वीक लक्मे फैशन वीक जैसे नाम शामिल है। पिछले 20 वर्षों में भिलाई के INIFD सेंटर द्वारा चलाये जा रहे इस संसथान के माध्यम से भिलाई दुर्ग , राजनांदगाव , धमतरी, जगदलपुर, कांकेर, अम्बिकापुर, बिलासपुर जैसे क्षेत्रो से आकर 3200 से अधिक स्टूडेंट्स ने पढाई पूरी की , जिनमे से 800 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट्स के द्वारा अपने करियर को आगे बढ़ाया , वही 150 से अधिक स्टूडेंट्स स्वयं का बिज़नेस चालू कर नई उचाईयो की ओर अग्रसर है, 250 के करीब स्टूडेंट्स लक्मे फैशन वीक विजिट कर फैशन के क्षेत्र में सम्भावनाओ से रुबरु हो चुके है।

इस उद्घाटन महोत्सव में अभी पढ़ रहे स्टूडेंट्स के साथ पिछले दशकों में भी पढ़ाई किये स्टूडेंस उपस्थित हुए, इस खास मौके में CEO अनिल खोसला सर ने सभी स्टूडेंट्स के साथ मोटिवेशनल और इंटरेक्शन सेशन किया। साथ ही साथ अन्य फैशन डिजाइनर एवम इंटीरियर डिजाइनर ने भी नए कैंपस की काफी सराहना की ।

उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से शहर के प्रतिष्ठित श्रीमती मिनाक्षी टुटेजा, मिनाक्षी पार्लर की ओनर है, श्रीमती जया मिश्रा जो की श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट्स की प्रेसीडेंट है, श्रीमती शालिनी रैना जो की इंडियन फारेस्ट सर्विस से है , एवं इंटीरियर डिज़ाइनर सुशिल शर्मा भी उपस्थित थे । – LocalVocal