Local Vocal Official

January 31, 2026 6:10 pm

कांग्रेस ही विकल्प vs परिवर्तन का संकल्प के तर्ज पर हो रहे निकाय चुनाव का परिणाम

[shareaholic app="share_buttons" id="29696878"]
डिजिटल क्रांति के दौर में चुनावी रणनीति का मुख्य हिस्सा सोशल मीडिया बन गया है ऐसे में हैस टैग के माध्यम से अपनी रणनीति को एक पहचान देना ट्रेंड में है, एडवरटाइजिंग का यह अनोखा तरीका एक शब्द में ही अपनी बाते कह देता है, जैसे वोटिंग के माध्यम से हम अपना डिसिशन बया कर देते है।

कांग्रेस ही विकल्प (कांग्रेस पार्टी ) vs परिवर्तन का संकल्प (भारतीय जनता पार्टी )की सुर्खियों में रहे जिन्हे लोगों ने काफी पास से समझा भी और और अपनी वोटिंग के माध्यम से साफ़ तरीके से बता भी दिया की फिलहाल तो परिवर्तन का उनका कोई इरादा नहीं , और कांग्रेस ही विकल्प है पर मुहर लगाकर अगले पांच साल की जिम्मेदारी फिर से कांग्रेस को सौप दी है। इस विजय तिलक का श्रेय वैसे तो जनता जार्डन से लेकर कार्यकर्ता और कांग्रेस के मुखिया तक सभी को जाता है फिर भी ‘युवा विधायक और पूर्व महापौर देवेंद्र यादव की इस चुनाव में भूमिका अडिग रही जिसके वजह से कांग्रेस को भिलाई से हिला पाना एक बार फिर बीजेपी के लिए संभव नहीं हो पाया।

हार जीत का सिलसिला फिलहाल तो टल चूका है पर अब देखना ये है की क्या लोगो के विश्वास का विकल्प उनके भरोसे पर खरा उतरता है।