सरकारी दमाद फिल्म की अभिनेत्री सुरभि के रूप में छालीवुड को मिली माधुरी दीक्षित
Spread the love:
सॉंग के BTS में दिखत हे जे सुंदरी,
लगत हे छालीवुड म आगे माधुरी!
चड़ गे हे मया के रंग, नोनी होगे उड़ती पतंग,
संगी हो गाना ला देखव, झुमव नाचव व गांवव!
Amara चैनल के ये गीत दीवाना नही बना दिही त कहीहव ।
लगत हे छालीवुड म आगे माधुरी!
चड़ गे हे मया के रंग, नोनी होगे उड़ती पतंग,
संगी हो गाना ला देखव, झुमव नाचव व गांवव!
Amara चैनल के ये गीत दीवाना नही बना दिही त कहीहव ।
16 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में लगने वाली फिल्म सरकारी दमाद के सांग उड़ती पतंग के रिलीज़ होते ही लोगो के उड़े होश, सांग जो की राजनांदगाव की सुरभि पर फिल्माया गया है , उनके डांस के कायल हुए सारे इंडस्ट्री के लोग उनमे छत्तीसगढ़ की माधुरी देख रहे है, ये छालीवुड में चर्चा का विषय है – सांग उड़ती पतंग बहुत ही बेहतर तरीके से फिल्माया गया है, जिससे नीरज ग्वाल की निर्देशित फिल्म सरकारी दमाद को हरी झंडी का इशारा माना जा रहा, लोगों के इस लगातार प्यार के साथ ही छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक और ऊचाई की राह आसान दिख रही है। डांस की कोरियोग्राफी, और सांग के लिरिक्स बेहद ही उम्दा तरीके से पिरोया गया है।
निर्देशक नीरज ग्वाल और फिल्म मार्केटिंग एजेंसी D’signo से अजय रात्रे ने बताया की फिल्म का सामाजिक पृष्टभूमि से जुड़ा होना ही फिल्म की सरलता और फिल्म को प्यार करने के लिए लोगो को विवश कर देगा। दोनों का मानना है की फिल्म का आम लोगो से जुड़ना ही एक बेहतर प्रचार है , और टीम लगातार गांव गॉव जाकर फिल्म के लिए आशीर्वाद बटोर रहे, शहरी तामझाम से ज्यादा सरल अभिव्यक्ति इस इस फिल्म की मार्केटिंग शैली है।
फिल्म के टाइटल सांग और हालही में रिलीज़ शेर दिल सांग को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया, अभिनेता यशवंत की एनर्जी उस सांग में देखते ही बनती है। फिल्म के टाइटल ‘सरकारी दमाद ‘ से ही फिल्म की कहानी के कई पन्ने खुद ही उजागर होते है, किन्तु फिल्म में शामिल अन्य पन्ने समाज की तस्वीर के लिए एक खूबसूरत दर्पण के रूप में स्थापित होगा। फिल्म के सफलता के लिए आप सभी इस फिल्म को देखने 16 जनवरी 2026 को जरूर नजदीकी सिनेमाघरों में जाये।
यह फिल्म 90’s स्टूडियो एवं guilty फिल्म के बैनर टेल बनाई गयी है, एवं फिल्म के सभी सांग और ट्रेलर्स अमारा musik के यूट्यूब चैनल पर लगातार रिलीज़ हो रही है।
Watch “Udti Patang” Full Song:
https://youtu.be/t5KeCrbtD0c?si=Ubz8DpTPRTdoYCtU
https://youtu.be/t5KeCrbtD0c?si=Ubz8DpTPRTdoYCtU